गुरुवार, 21 जनवरी 2021

56 इंच का सीना दिखाने वाले 56 दिन में पसीजे: राकेश टिकैत

 


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलनरत किसानों द्वारा 56 इंच का सीना दिखाने के 56वें दिन सरकार वार्ता को सही दिशा में लाई है। टिकैत ने कहा कि किसान कृषि कानून को वापस कराकर और एमएसपी पर कानून बनवाने के बाद ही वापस लौटेंगे। उन्होंने कहा कि किसान 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड करेंगे। इस दौरान दिल्ली की जनता फूल वर्षा कर किसानों का स्वागत करेगी। उनका कहना है किसान आउटर रिंग रोड पर परेड करेंगे। परेड सम्मान का प्रतीक है। किसान तिरंगा झंडा लगाकर जाएंगे।

बैठक में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर अनुमति देना मुश्किल है और सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमने कह दिया है कि हम रिंग रोड पर ही रैली करेंगे। फिर उन्होंने (पुलिस) कहा कि ठीक है हम देखते हैं। कल हमारी पुलिस के साथ फिर बैठक होगी: दर्शन पाल, किसान नेता

ट्रैक्टर रैली के बारे में हमारी दिल्ली, हरियाणा, यूपी पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। आज इसका तीसरा दौर है। 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। इससे इस देश के गणतंत्र की शोभा बढ़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...