शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

ईवे बिल के विरोध में में 4 जनवरी को चक्का जाम


लखनऊ l जीएसटी में ईवे बिल को लेकर बनाए गए नए नियम में तय की गई समय की बाध्यता के विरोध में ट्रांसपोर्टरों और सरकार के बीच नाराजगी पैदा हो गयी है । इसके खिलाफ सभी लामबंद हो गए हैं। उनका कहना है कि ट्रक के लिए एक दिन में 200 किमी की दूरी तय कर पाना काफी मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में यह सब हमसे नहीं हो पाएगा। आक्रोशित ट्रांसपोर्टरों ने 4 जनवरी को चक्काजाम का ऐलान किया है। उनके आंदोलन में व्यापारी भी साथ देने का मन बना रहे हैं। यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोससिएशन के पदाधिकारी जल्द ही प्रदेश स्तर पर चक्का जाम की तैयारी में हैं। कई व्यापार मंडलों ने उनका समर्थन किया है। 

जीएसटी की नई व्यवस्था के तहत माल लेकर निकले ट्रक को 24 घंटे के भीतर 200 किमी की दूरी तय करनी जरूरी होगी। ईवे बिल के नए नियम में इस समय बाध्यता पर ट्रांसपोर्टर गुस्से में हैं। उनका कहना है कि एक दिन में 200 किमी की दूरी का नियम आफत खड़ी कर देगा।

इससे पूर्व 24 घंटे में 100 किमी की दूरी तय करनी होती थी। नियम में फेरबदल से खफा ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि पहले ही समय सीमा को लेकर उत्पीड़न हो रहा था, अब ज्यादा परेशानी हो जाएगी। इस व्यवस्था को वापस कराने के लिए संघर्ष की जरूरत पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि समय सीमा बढ़ने से खड़ी समस्या हो जाएगी। यह पूरा नहीं हो पाएगा तो ट्रक खींच लिए जाएंगे और कारोबार ठप हो जाएगा। एक तो पेनाल्टी का भार पड़ेगा, वहीं माल समय से आ-जा नहीं पाएगा। ट्रांसपोर्टर्स का हर तरह से साथ दिया जाएगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...