रविवार, 3 जनवरी 2021

ये करिए सरकार देगी आपको 36 हजार सालाना


नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से देश के किसानों को फ्री में सालाना 6,000 रुपये देती है, वहीं देशभर के लोगों को बुढ़ापे में सालाना 36000 रुपये की पेंशन देगी। दरअसल आप मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई सालाना 36 हजार रुपये पेंशन वाली स्कीम का फ्री में फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए सरकार आपसे कोई कागजात भी नहीं मांग रही है। केंद्र सरकार की यह योजना आपके बुढ़ापे का बड़ा सहारा बन सकती है। ये लोग चाहें तो प्रीमियम देने का नया विकल्प चुन सकते हैं। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि की रकम में से ही प्रीमियम कट जाएगा। इस पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम कर रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 11.5 करोड़ किसानों का अब तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस योजना के तहत देशभर के किसानों के 6000 रुपये में से सीधे मानधान स्कीम के लिए भी पैसे कट जाएंगे। किसान को अपनी जेब से खर्च नहीं करना होगा।

क्या है किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY) के तहत पहले चरण में 5 करोड़ किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर माह 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। सरकार ने इसका लाभ उन सभी 12 करोड़ किसानों को देने का प्लान बनाया है जिनके पास 2 हेक्टेयर (5 एकड़ ) तक की कृषि योग्य जमीन है।


योजना से जुड़ी की बड़ी बातें

इसका प्रीमियम 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है।

अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी (1500 रुपए) रकम मिलती रहेगी।

जितना प्रीमियम किसान देगा उतना ही मोदी सरकार भी देगी।

अगर बीच में कोई पॉलिसी छोड़ना चाहता है तो जमा पैसा और उसका साधारण ब्याज मिल जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर रजिस्ट्रेशन होगा।

आधार कार्ड जरूरी है।

अगर आपको पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा तो खसरा-खतौनी की नकल लगेगी।

2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी।

रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...