मंगलवार, 19 जनवरी 2021

दिल्ली के होटल पर रेड में मिले 2.4 करोड़ रुपये


नई दिल्ली। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में सीबीआइ ने दक्षिण दिल्ली के एक होटल में छिपाकर रखी गई 2.04 करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है। यह राशि इस मामले में आरोपित कंपनी एबीसीआइ इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा छिपाकर रखी गई थी। एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एजेंसी ने एक करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एमएस चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। 

सीबीआइ ने बताया कि इस मामले में अभी तक करीब 4.43 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने एक बयान में कहा, नई दिल्ली की कैलाश कालोनी स्थित एक निजी फर्म (कथित रूप से रिश्वतखोरी मामले में संलिप्त) के परिसर की तलाशी के दौरान पता चला कि वहां से कुछ चीजों को हटाकर दिल्ली में अन्य जगहों पर छिपाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...