सोमवार, 4 जनवरी 2021

16 सौ में भेड़ दी पचास रुपये की घड़ी


 मुजफ्फरनगर।  खालापार में डॉ के क्लिनिक पर प्रेक्टिस करने वाले नईम ने ऑन लाइन एक घड़ी का आर्डर दिया जिसमें अगले दिन विश्कर्मा चौक से नईम को सूचना दी गयी कि आपका  आर्डर आ गया है नईम इसके बाद एजेंट डिलवरी लेकर नईम के पास पहुंचा और 1600 रुपये लेकर चलता बना। जब डब्बा खोला गया तो उसमें से 50 रुपये वाली घड़ी निकली। अब पीड़ित ने कम्पनी के नम्बर पर कई जगह शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला और आखिर पीड़ित समझ गया कि उसकी साथ ठगी हो चुकी है। दो दिन पूर्व नईम के ही साथ डॉ वर्मा के क्लिनिक ने ही  इंचार्ज वसीम पुत्र  नसीम ने इसी कम्पनी को एक हैंड फ्री भेजने का ऑर्डर दिया जिसमें आज फिर से विश्वकर्मा चौक से वैभव नाम का एजेंट ऑर्डर का पैक लेकर खालापार डॉ के यहां पहुंचा ओर डिलवरी पैक के 1800 सो रुपया मांगे  तो इन लोगों ने उससे कहा कि दो दिन पूर्व उनकी साथ आपके साथी ने ठगी की है। पहले उसे बुलाओ लेकिन एजेंट नहीं माना जिसके बाद 112 पुलिस को सूचित किया गया मौके पर तुरंत ही 2200 नम्बर पहुंची व सभी को खालापार चौकी ले आयी खालापार चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने एजेंट के हेड जिसका नाम गब्बर सिंह बताया जाता है को चौकी बुलवाया ओर उसी के सामने आज आये डिलवरी पैक को खोला गया तो उसमें 1800 रुपया की हैंड फ्री के स्थान पर 20 रुपया वाली प्लास्टिक की घड़ी निकली। यानी दो दिन पूर्व की तरह आज भी ठगी की जाने वाली थी लेकिन खालापार चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह व कंज्यूमर की सक्रियता व समझदारी के चलते आज होने वाली ठगी से पर्दा हट गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...