सोमवार, 7 दिसंबर 2020

उग्र छात्रों ने की कालेज में तोड़फोड़

 मुजफ्फरनगर । नगर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर स्थित अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज मैं उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज के ही छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसमें छात्रों का कहना है कि हमारे एग्जाम समय से न कराने को लेकर हम लोगों से अवैध वसूली की गई है और लगातार हम लोगों को मेडिकल कॉलेज अल्लामा इकबाल के स्टाफ द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके विरोध में आज हमने सभी छात्रों ने मिलकर पूरे कॉलेज में तोड़फोड़ की है और हमारी यह मांग है कि हम लोगों के एग्जाम समय से कराया जाए क्योंकि साडे 4 साल का कोर्स है लेकिन इन लोगों ने अभी तक हमारे दो ही साल के एग्जाम कराए हैं और हमसे इन लोगों ने लॉकडाउन के समय में भी कॉलेज फीस ली और जो हमने इसके लिए आवाज उठाई तो हम लोगों को यह बोल देते हैं कि हां आप लोगों के एग्जाम करा दिए जाएंगे लेकिन अभी तक सिर्फ 2 साल के ही एग्जाम कराएं और हम लोगों को पढ़ते-पढ़ते 5 साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन हम लोगों के कंपलीट एग्जाम नहीं कराए गए जिस से प्रताड़ित होकर छात्रों ने आज अपना गुस्सा कॉलेज के सामान पर निकाला जिसमें कॉलेज में लगी एलसीडी कुर्सियां रमेश तोड़कर छात्रों ने अपना गुस्सा निकाला जिसकी घटना की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों की बातों को सुना और उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया वहीं पुलिस ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उन लोगों के साथ है और उन लोगों की पूरी मदद की जाएगी जिसके बाद छात्र शांत हो गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...