मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

कांग्रेस नेताओं ने भी दी गिरफ्तारी


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के आवाह्न पर शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के उपाध्यक्ष अहसन जमीर और पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी के नेतृत्व में किसानों के विरुद्ध केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए काले कानूनों के विरोध में अहिल्याबाई चौंक पर विरोध प्रदर्शन किया गया और चक्का जाम किया गया। उसके बाद  सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इससे पूर्व आज प्रातः शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ को उनके आवास से स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया गया था। शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों के किसान संगठनों द्वारा पिछले दिनों से चलाएं जा रहें प्रर्दशन के दौरान जिन किसानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिजनों को को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जाए, साथ ही यह मांग भी की कि हर सूरत में इन किसान विरोधी काले कानूनों को शीघ्र अतिशीघ्र वापस लिया जाए क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है, यदि किसान ही भूखा मरेगा तो देश के प्रत्येक नागरिक के सामने अन्न का संकट आएगा और हमारे देश का भविष्य कुछ पूंजीपतियों के हाथ में चला जाएगा जिससे एक बार फिर से देश गुलामी की ओर बढ़ेगा। जिससे हमारे देश को आर्थिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत हानि होगी। आज के इस विरोध प्रर्दशन में शहर अध्यक्ष की गिरफ्तारी और भारत बंद के इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई चौंक पर पहुंचकर प्रर्दशन किया। आज गिरफ्तार किए गए लोगों में राहुल भारद्वाज,अजय चौधरी, धीरज महेश्वरी, सुशील झंझोट, याकुब प्रधान, इकराम पहलवान,पं प्रहलाद कौशिक, सत्यपाल सिंह, ललित गोयल दिव्यांग, कार्यकर्ता रहे। नीलम गौतम,अरशद सिद्दीकी, शारदा देवी, राजकुमार पाठक, सलीम अहमद अंसारी सभासद,सगीर मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...