रविवार, 6 दिसंबर 2020

बारात और बीमार लोगों के वाहन बंद से मुक्त रहेंगे



मुजफ्फरनगर । कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन के बीच भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने बंद के दौरान बीमार व बारात के वाहन ना रोकने की हिदायत दी है। 

आंदोलन को लेकर बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और हापुड़ से किसानों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा, जगह-जगह बैठकें और जनसंपर्क कर भाकियू के आठ तारीख के भारत बंद की तैयारी की जा रही है। उधर, रविवार को मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि बारात और बीमार लोगों के वाहनों को बंद भी न रोकें और उन्हें रास्ता दें। 

वेस्ट यूपी से रोज किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। हजारों किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। रविवार को भी दर्जनों किसान निजी वाहनों से दिल्ली गए।

किसान आंदोलन के समर्थन में तमाम गैर एनडीए दल एकजुट हो गये हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियनों के अलावा कांग्रेस, टीआरएस, रालोद, द्रमुक और आप ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों द्वारा आठ दिसंबर को 'भारत बंद के आह्वान के प्रति रविवार को अपना समर्थन जताया। इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले 11 दिन से जारी है। इन विपक्षी पार्टियों से पहले शनिवार को तृणमूल कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों ने भी बंद का समर्थन किया था।
दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन किया है। राकांपा प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने रविवार को केंद्र से कहा कि वह किसानों के प्रदर्शन को गंभीरता से ले क्योंकि यदि गतिरोध जारी रहता है तो आंदोलन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर से लोग कृषकों के साथ खड़े हो जाएंगे।
किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 11 वें दिन भी अन्नदाता राजधानी की सड़कों पर डटे हुए हैं। किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...