सोमवार, 7 दिसंबर 2020

विधायक उमेश मलिक और डीएम ने कंबल बांटे

 मुजफ्फरनगर । जिले में में जहाँ धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वहीं आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे मुख्यमंत्री की वीसी खत्म होने के बाद तुरंत रेलवे स्टेशन शेल्टर हाउस स्थानों पर पहुंची और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये। विधायक उमेश मलिक ने आज बुढ़ाना विधानसभा के कस्बा बुढ़ाना में बागडियो की बस्ती में कम्बल वितरण किया।


 डीएम ने पूरे रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया साथ ही साथ स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से भी बातचीत की। जिलाधिकारी ने यात्रियों से पूछा किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है वही यात्रियों ने जिला अधिकारी का आभार जताया। साथ ही जिलाधिकारी ने स्टेशन परिसर के बाहर निसहाय व गरीब लोगों से बातचीत की और उनकी समस्या जानी। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर लोग खुश हो उठे ओर उन्हें अपनी समस्याएं बताई। उनका जिलाधिकारी ने तुरंत निदान कराया। वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में  ठंड से बचाव हेतु गरीब लोगों के लिए 11 सेल्टर हाउस बनाए गए हैं। जगह-जगह जनपद में ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है और समय-समय पर सभी जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए जाएंगे। कंबल वितरण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...