शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर सेमिनार आयोजित

 मुजफ्फरनगर । विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया। 

जनपद के प्रमुख एवं अग्रणीय उच्च शैक्षिक संस्थान श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता एवं आनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया।  

 क्वीज प्रतियोगिता में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज के सभी संस्थानों एवं विभिन्न स्कूलो व संस्थानों के छात्र/छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सूनिश्चित की। सभी छात्र/छात्राओं ने आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों द्वारा 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये गये उन्हे इ-प्रमाणपत्र प्रदान कर समानित किया गया एवं आनलाइन सेमीनार का शीर्षक कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग में नयी प्रवृत्तियां रहा।

 आनलाइन सेमीनार में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संचालन आनलाइन जूम प्लेटफार्म पर किया गया तथा छात्र/छात्राओं ने पावर पावंइट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की नवीनतक प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला। जैसे- क्लाउड कम्प्यूटिंग, इंटरनेट आफ थींग्स, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, ग्रीड कम्प्यूटिंग, डीप लर्निंग, बीग डाटा, साॅफ्ट कम्प्यूटिंग आदि विषयों पर अपना प्रस्तुतिकरण किया। आनलाइन सेमीनार में द्वितीय वर्ष से छात्र अंगद प्रीत सिंह प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर मौ0 शादाब सिद्दीकी, वंशिका अग्रवाल और तृतीय स्थान पर इशिता जिंदल रहे। तृतीय वर्ष से मौ0 शाहबाज और सुरभी जैन ने बाजी मारी। चतुर्थ वर्ष से विक्रांत सौनकर, शिवांस भारद्ववाज, अभय कुमार शुक्ला ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

 ज्ञात रहे कि श्रीराम ग्रुप आफ काॅजेजेज के चेयरमैन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने जीवन प्रयत्न द्वारा अर्जित तकनीकी ज्ञान एवं अनुभवों को संस्थान की कार्यप्रणाली में समायोजित कर संस्थान को नये आयाम तक पहुंचाने के लिये दृढ संकल्पित है। उनके द्वारा इस तरह के आयोजन से ही छात्र/छात्राओं एवं युवा जगत का सर्वांगीकरण विकास संभव है उन्होने कहा दुनिया कम्प्यूटर और डिजिटल गैजेट पर काम करती है कम्प्यूटर और इलेक्ट्रिनक उपकरणों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस लोगो को प्राथमिक उपयोग से प्रोग्रामिंग स्तर पर उन्नत समस्या समाधान से लेकर कौशल की एक श्रृख्ला के साथ कुशलता से उनका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करता है। 

 इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन अकेडमीक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में निश्चत रूप से वृद्धि होगी एवं आॅनलाइन क्वीज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षको को बधाई दी।

इस अवसर पर चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल ने छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा छात्र/छात्राओं से आॅनलाइन सेमीनार के विषयों पर प्रश्नोत्तर भी किया एवं सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान, कार्यक्षेत्र मंे उपयोग का ज्ञान, संचार कौशल, व्यक्तित्व कौशल, पारस्परिक कौशल, समस्या का समाधान करने की क्षमता, मूल्य और शिष्टाचार एवं नेत्रतत्व कौशल की क्षमतायें विकसित होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मंे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल, रूचि राॅय, देवेश मलिक, रवि कुमार आदि प्रवक्तागण का सह


योग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...