गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

शिक्षक राजनीति के धुरंधर ओमप्रकाश शर्मा को हराकर श्रीचंद शर्मा रचा इतिहास

 मुजफ्फरनगर । शिक्षक विधान परिषद सीट पर इतिहास रचते हुए शिक्षक वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद शर्मा ने शिक्षा राजनीति के धुरंधर ओम प्रकाश शर्मा को पराजित कर नया इतिहास रच दिया है। मेरठ में आज संपन्न हुई गणना में श्री चंद शर्मा को विजयी घोषित किया गया। इस घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस विजय के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के मंत्री गण कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप पार्टी विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की मेहनत और लग्न की सफलता के लिए उनका आभार जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की सामूहिक मेहनत और प्रयासों का प्रतिफल है। इस जीत से विधान परिषद में भाजपा की ताकत बढ़ेगी।ओम प्रकाश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के श्री चंद शर्मा ने 4830 वोटों से पराजित कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...