सोमवार, 7 दिसंबर 2020

भारतीय किसान यूनियन का ऐलान अपना गांव अपनी सड़क की तर्ज पर करें चक्का जाम

 मुजफ्फरनगर l


भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने आठ दिसंबर को किसान संगठनों के प्रस्तावित भारत बंद को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह गांवों से बाहर निकले और सड़क पर जाम लगा दें। भाकियू ने जाम लगाने के लिए पहले से कोई स्थान चिन्हित कर घोषित नही किया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि सभी प्रमुख जिला और मंडलीय पदाधिकारी धरने पर हैं इसलिए कार्यकर्ताओं से जाम लगाने का आहवान किया गया है।

भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि भाकियू दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में सरकार के खिलाफ मुस्तैदी से गाजीपुर बार्डर पर डटी हुई है। दिल्ली में होने वाली किसान नेताओं की प्रत्येक बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी भाग ले रहे हैं। भाकियू ने आठ दिसंबर के प्रस्तावित बंद को लेकर किसानों से आग्रह किया है कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अपने काम छोड़कर बंद में सहयोग करें। जहां भी गांव के निकट से मुख्य सड़क निकल रही है उस आकर जाम करें। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिलों में तो भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के निर्देशानुसार केवल 11 बजे से तीन बजे तक ही जाम होगा लेकिन दिल्ली के सभी रास्तों पर किसान अनिश्चितकालीन धरना भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग बीस से अधिक स्थानों पर जाम लगने की सूचना उन पर आ चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...