मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

राकेश टिकैत को उम्मीदः निपट जाएगा मामला

 नई दिल्ली।


किसानों के भारत बंद में अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिख रहा है। किसानों के समर्थन में राजनीतिक दल भी उतरे हैं। इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 13-14 प्रतिनिधि आज शाम 7 बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे। उन्होंने गाजीपुर बाॅर्डर खुलवा दिया है। साथ ही वह अन्य किसान सघ्ंाों से बात करने के लिए सिघ्ंाू सीमा रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लग रहा है कि समाधान बस एक कदम दूर हैं। अब समापन होना चाहिए। 

पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टर ट्रॉलियों व कारों में सवार होकर और किसान मंगलवार को यहां सिंाु बॉर्डर पर पहुंचे जहां केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। भारत बंद की वजह से हालांकि लगातार 13 दिनों से सिंाु बार्डर पर डटे किसानों के लिये चावल, आटा, दाल, तेल, दूध, साबुन और दंतमंजन जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। पानीपत से आए गुरजैंत सिंह ने कहा, श्स्वाभाविक रूप से राशन की आपूर्ति प्रभावित होगी। लेकिन अगले दो-तीन महीनों के लिये हमारे पास पर्याप्त भंडार है। हम लंबे समय तक के लिये तैयारी के साथ आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...