सोमवार, 7 दिसंबर 2020

भारत बंद का आह्वान, अलर्ट पर जिला

मुजफ्फरनगर l


किसान संगठन के भारत बंद ऐलान को लेकर मंगलवार को जनपद में हाईअलर्ट जारी किया है। जनपद में जोनल व सैक्टर स्कीम लागू रहेगी। पुलिस व पीएसी को जनपद में कई स्थानों पर सतर्कता की दृष्टि से तैनात किया गया है। बाजार जबरदस्ती बंद करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी।

भारत बंद के ऐलान पर जनपद में चार जोन व 20 सैक्टरों में बांटा गया है। जोनल व सैक्टर प्रभारियों के साथ पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। एसएसपी ने कहा है कि जनपद के व्यापारिक संगठनों से बातचीत कर ली गयी। व्यापारी अपनी दुकानें खोल सकते है। उन्होंने कहा कि अधिकतर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलने की बात कही है। उनकी सुरक्षा के लिए दिनभर पुलिस तैनात रहेगी। अगर कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती बाजार या दुकानों बंद करायेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। मंगलवार को जनपद के पुलिस कार्यालयों में काम करने वाला फोर्स फील्ड में मौजूद रहेगा। अधिकतर स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स तैनात किया गया है। जनपद के सभी बार्डरों पर पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी मंगलवार को अपने क्षेत्र में फोर्स के साथ दिनभर भ्रमणशील रहेगे। कोई भी व्यक्ति बाजार बंद कराते हुए दिखे तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जनपद में मंगलवार को किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था खराब होने नहीं दी जाएगी। किसान संगठनों पर पुलिस सतर्कता के साथ नजर बनाए रखे ताकि कोई असामाजिक तत्व संगठनों के बीच घुसकर माहौल खराब न करने पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...