सोमवार, 7 दिसंबर 2020

पंचायत चुनाव का बजा नगाड़ा

 त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी

-----------------------------------------------------------

मुजफ्फरनगर।.जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण के लिए का समय सारिणी निर्धारित की है।

     उन्होने कहा कि निर्वाचक नामावली से संबंधित समय सारिणी में 13 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2020 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 27 दिसम्बर 2020 तक, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 28 दिसम्ब


र से 03 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। उन्होने बताया कि 28 दिसम्बर से 03 जनवरी 2021 तक, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना (01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी दावे स्वीकार किये जायेंगे), दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 04 जनवरी 2021 से 11 जनवरी 2021 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हे मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 12 जनवरी से 21 जनवरी 2021 तक एवं निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2021 को होगा। 

उन्होने कहा कि उपर्युक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन जनवरी 2021 में हो रहा है, अतः ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु दावा प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे निर्वाचकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु प्राप्त दावों को स्वीकार करते हुए निर्वाचक नामावली में नियमानुसार सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समन्वयक/सहायक समन्वयक द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...