मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

श्रीराम इंजीनियरिंग में वेबीनार संपन



 मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार आई0आई0सी0 द्वारा संचालित कुछ अधिवेशनों में से एक था। आई0आई0सी0 (इंसिटिट्यूटस इनोवेशन काउंसलि) अर्थात ‘‘नवाचार संस्थान परिषद’’ शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक संस्थान है। ए0आई0सी0टी0ई0 अर्थात अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एवं एम0आई0सी0 अर्थात ‘‘मेम्बरस आॅफ इनोवेशन काउंसिल’’, स्र्टाटप संस्कृति को बढ़ावा दे रही है और आई0आई0सी0 उनके द्वारा एक पहल है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलजेज, आई0आई0सी0 का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है और आई0आई0सी0 के अन्र्तगत विद्यार्थियों को नवोन्मेष ओर उद्यमिता का माहौल मुहिया कराना इसका उद्देश्य है। इसी के साथ यहां उन्हे पेटेंट दायर करने की शिक्षा भी दी जाती है।

यह वेबीनार आई0आई0सी0 Institutes' Innovation Council द्वारा संचालित कुछ गतिवधियों में से एक था  जिसका शीर्षक ^^Motivational Session by Successful Entrepreneur/Startup Founder'' था, जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के 2018 के पासआउट विद्यार्थियों द्वारा शुरू किये गये स्र्टाटप पर उनके द्वारा चर्चा की गयी। यह स्र्टाटप एक कम्पनी है जिसका नाम ‘‘श्रीराम टैक्नोलाॅजिस’’ है यह कम्पनी 2018 बैच के बी0टैक0 इलैक्ट्रिोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के पासआउट विद्यार्थियों विकास कुलश्रेष्ठ, संचित कुलश्रेष्ठ एवं संगीत ग्रोेवर द्वारा स्थापित है इस वेबीनार में इन तीनों द्वारा किये गये प्रयासों, इनकी विफल्ताओं एवं कामयाबी पर प्रकाश डाला गया। विकास कुलश्रेष्ठ, चीफ फाइनेन्शिअल आफिसर, एस0आर0टी0 ने बताया कि किस प्रकार उन्होने 70,000 रूपये की स्वमं की लागत से 70 लाख रूपये तक का सफर तय किया। उन्होने बताया कि किस प्रकार हम अपने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के आइडिया को एक मार्किटिंग प्रोडेक्ट का रूप दे सकते है। चीफ मार्किटिंग आफिसर संगीत ग्रोवर ने विद्यार्थियांे को सफलता पाने का मार्ग बताया एवं मार्किट स्टेªटेजिज का व्याख्यान दिया। सी0टी0ओ0 अर्थात मुख्य तकनीकी अधिकारी संचित कुलश्रेष्ठ द्वारा तकनीकी विषयों पर चर्चा की गयी। कुल मिलाकर वेबीनार अत्यन्त प्रभावशाली एवं ज्ञानवर्धक रहा। विद्यार्थियांे द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का भी श्रीराम टैक्नोलाॅजी टीम द्वारा भली-भाॅति सन्तोषजनक उत्तर दिया गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा श्रीराम काॅलेज आॅफ टैक्नोलाॅजी टीम को बधाई दी गयी एवं शिक्षकों को आई0आई0सी0 की गतिविधियों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रतिबद्ध रहने को कहा गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया। संस्था की डीन साक्षी श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों को श्रीराम काॅलेज आॅफ टैक्नोलाॅजी टीम से ज्ञान प्राप्त करने को कहा गया एवं टीम को धन्यवाद दिया गया। 

अवसर पर आई0आई0सी0-एस0आर0जी0सी0 टीम के सदस्य देवेश मलिक, फिरोज अली, पारूल जैन, विवेक अहलावत, आंचल त्यागी एवं कनुप्रिया मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...