रविवार, 8 नवंबर 2020

यूपी में मैडिकल की फीस में इजाफा


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की फीस तय कर दी गई है। पिछले सत्र की तुलना में फीस में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। नीट यूजी-2020 के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए 24 मेडिकल कॉलेजों और 19 बीडीएस कॉलेजों की फीस निर्धारित की गई है। 


इन मेडिकल कॉलेजों की फीस 10.40 लाख से 12.72 लाख, जबकि बीडीएस की फीस 2.93 लाख से 3.65 लाख रुपये सालाना निर्धारित की गई है। तय फीस का शासनादेश जारी कर दिया गया है।


पाठ्यक्रम के अलावा शासन ने हॉस्टल, विविध शुल्क, सिक्योरिटी शुल्क भी तय किया है। मेडिकल कॉलेज एसी हॉस्टल के लिए 1.75 लाख रुपये, नॉन एसी के लिए 1.50 लाख रुपये सालाना ले सकेंगे।  इसके अलावा हॉस्पिटल, लाइब्रेरी, लैब व अन्य सिक्योरिटी के लिए एक मुश्त तीन लाख रुपये जमा कराने होंगे जो पाठ्यक्रम पूरा होने पर वापस मिलेंगे। विविध शुल्क के रूप में मेडिकल कॉलेज अधिकतम 80 हजार रुपये सलाना ले सकेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...