लखनऊ । उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 6 पर जीत दर्ज की है, जबकि समाजवादी पार्टी केवल 1 सीट जीत सकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इसे पार्टी नेतृत्व की बड़ी जीत बताया।प्रदेश की बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर, मल्हानी, नौगावां सादात और टूण्डला विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे जिसमें मल्हानी को छोड़ अन्य सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
बांगरमऊ - श्रीकांत कटियार
बुलंदशहर - उषा सिरोही
देवरिया - डा. सत्यप्रकाशमणि त्रिपाठी
घाटमपुर - उपेन्द्रनाथ पासवान
मल्हानी - लकी यादव सपा
नौगावां सादात - संगीता चौहान
टूण्डला - प्रेमपाल सिंह धनगर
ध्यान देने वाली बात है कि कांग्रेस और बसपा को एक भी सीट नहीं मिली। सपा को मिली एकलौती सीट में लकी यादव को स्वतंत्र उम्मीदवार धनंजय सिंह से बेहद कड़ी टक्कर मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें