सोमवार, 9 नवंबर 2020

श्रीराम काॅलेज में आन लाइन परिचय कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर में बी.ए.एल-एल.बी व बी.काॅम.एल-एल.बी पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम के नवागन्तुक विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधि महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को नये शिक्षण सत्र के विषय में विस्तार से जानकारी देना था।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य द्वारा की गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए विभाग की प्रवक्ता आँचल अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ 15 वर्षो से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है। हमारे नवागन्तुक विद्यार्थी 5 सालों तक महाविद्यालय का हिस्सा रहेंगे, उन्हें महाविद्यालय के नियमों और पाठ्यक्रम से परिचित कराने के लिए यह आॅनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय में छात्रों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक तरीके से शिक्षा दी जाती है। यहां के पुरातन छात्र अच्छे पदों पर कार्य कर रहे है। वर्तमान विद्यार्थी भी विधि के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके अच्छी सफलता अर्जित कर सकते हैं।


विभागाध्यक्षा पूनम ने विधि और वृत्तिक आचरण के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि एक अधिवक्ता के जीवन में नैतिक मूल्यों का बहुत महत्व है, बिना वृत्तिक आचरण के अधिवक्ता अपने व्यवसाय में सफलता नहीं प्राप्त कर सकता ।


विभाग के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता प्रशान्त चैहान ने विधि तथा राजनीति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। अग्रेजी विषय की प्रवक्ता राखी ढिलोर ने विधि के क्षेत्र में अग्रेजी विषय की प्रासांगिकता के बारे में बताया और कहा कि न्यायालयों में वर्तमान में अंग्रेजी विषय में ही न्यायिक कार्य किया जाने लगा हैं। प्रवक्ता सोनिया गौड ने समाज में कानून की भूमिका से विद्यार्थियों को परिचित कराया तथा कहा कि जीवन के हर एक पक्ष में विधि का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। प्रवक्ता सबिया खान ने विधि एवं अर्थशास्त्र के सम्बन्धों के बारे में बताते हुए कहा कि विधि के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र की प्रासांगिकता आज के विधि 5 वर्षीय कार्यक्रम में बहुत अधिक है।


चीफ प्रोक्टर संजीव कुमार ने महाविद्यालय के नियमों एवं अनुशासन की जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासन, टाइम मेनेजमेंट तथा सकारात्मक विचारधारा से ही विद्यार्थी व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ समाज में अपनी अलग पहचान बना सकता है।


सभी गुरूजनों ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन दिया और जीवन में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं जीवन में सफलता प्राप्ति के आवश्यक सुझााव दिये और कहा कि सभी को अपनी दिनचर्या को सही रखना चाहिए व अपने मन मे और विचारों में सकारात्मकता लानी चाहिए।


श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मंे प्रवक्ता संजीव कुमार, प्रशान्त चैहान, सोनिया गौड, आंचल अग्रवाल, सबिया खान, राखी ढिलोर व त्रिलोक चन्द का योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...