मुजफ्फरनगर । श्रीराम कालेज मुजफ्फरनगर के बेसिक साइंस विभाग के नवप्रवेशित छात्रों के लिए ऑनलाईन परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम बेसिक साइंस विभाग के प्रथम वर्ष के नवांगतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय, विभाग तथा संकाय से परिचित कराने के लिये रखा गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा तोमर रही । विभागाध्यक्ष डॉ पूजा तोमर ने महाविद्यालय के निदेशक डॉ आदित्य गौतम का अभिवादन करते हुए उनसे विद्यार्थिंयों को परिचित कराया । डॉ आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों के साथ अपने अति महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया । विज्ञान के प्रति उनकी रूचि को जानने के साथ-साथ भविष्य को लेकर उनके विचारों को जाना तथा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी । इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ पूजा तोमर ने बेसिक साइंस विभाग के नवांगतुक छात्र-छात्राओं का सभी प्रवक्ताओं से परिचय कराया । विद्यार्थियों और संकाय से जुडी गतिविधियों जैसे- छात्रवृत्ति, पुस्तकालय, ऑनलाइन कक्षाएँ, कोर्स में पढाये जाने वाले विषयों के बारे में व कालेज के अनुशासन आदि से सम्बन्धित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी ।
सत्र के अंत में विभाग के प्रवक्ता डॉ राहुल आर्य ने ऑनलाइन सत्र में मौजूद सभी अतिथियों, प्रवक्ताओं एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया ओर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत, लगन और अनुशासन से ही जीवन सफल होता है ।
कार्यक्रम में डॉ मनोज मित्तल, डॉ विनित कुमार शर्मा (डीन अकेडमिक), ऋषभ भारद्वाज, डॉ रितु पुण्डीर, लक्ष्मी गौड, राजदीप सहरावत, तनिशा गर्ग, विवेक आदि प्रवक्तागण मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें