मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में शिक्षक एमएलसी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ ही संगठन के पदाधिकारी भी भागदौड़ में जुट गए हैं। चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के साथ ही बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। आज मौहल्ला बचन सिंह कॉलोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा के आवास पर भाजपा नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव की रूपरेखा तैयार की और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। पंडित श्रीभगवान शर्मा कोविभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज, आरजे एकैडमी, एन ए एम स्कूल, पीटी उषा स्कूल आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल व सह संयोजक प्रवीण शर्मा ने सभी से आगामी एक दिसंबर को होने वाले शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए वोटरों से मिलकर उन्हें भाजपा प्रत्याशी श्री चंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। आगामी एक दिसंबर को होने वाले मतदान के दिन पंडित श्रीभगवान शर्मा दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज में शिक्षक को वोट करो को ले जाने वह वह डलवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे । बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. आर.एन. त्यागी, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी तरुण त्यागी, अतुल सैनी, सीमा गोस्वामी, डॉ. अशोक अग्रवाल, राजेंद्र त्यागी, मास्टर श्यामलाल शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इससे पूर्व बुढाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी बैठक कर शिक्षकों से आगामी एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव में मतदान करने का आह्वान किया गया।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें