मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में पालिका बोर्ड की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई हुई बैठक म सभासद विपुल भटनागर के े गृहकर व जलकर के स्वतः निर्धारण में 2018 के स्थान पर 2016 के फार्मूले पर लागू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
पालिकाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं तथा नगर वासियों को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए सुख समृ(ि की कामना की गई। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड की बैठक की शुरुआत की गई। निर्गत एजेंडे पर चर्चा के दौरान सभासद विपुल भटनागर द्वारा नगर में गृहकर एवं जलकर के संबंध में वृ(ि के प्रस्ताव पर चर्चा की तथा कहा कि पूरे सदन द्वारा विचार विमर्श करके सहमति कर प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर सभासदगण के हस्ताक्षर हैं। इसे विशेष प्रस्ताव के रूप में सदन पारित करता है । इस पर राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, पवन कुमार, सफीक अहमद, अरविंद धनगर के साथ पूरे सदन ने मेज थपथपाकर प्रस्ताव पारित किया। गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें प्रस्ताव संख्या 394 को निरस्त किया गया तथा प्रस्ताव संख्या 396 को स्थगित कर दिया गया, क्योंकि इस में एलईडी लाइट वाली एजेंसी को पंजीकृत ही नहीं पाया गया। इसे आगे आहूत होने वाली बोर्ड बैठक में एजेंडा में प्रस्ताव सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। अध्यक्ष की आज्ञा से अन्य विषयों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन के रूप में 25000 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया तथा शहर श्मशान घाट को पूर्व में वार्षिक रूप से अंकन 11000 रुपये का अनुदान दिया जाता था। जिसे बढ़ाकर 31000 रुपये वार्षिक की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही तीन पार्किंग के ठेके जिनकी नीलामी नहीं हो पाई है, उन्हें निरस्त किया गया। साथ ही टेंपो का शेष अवधी का ठेका एवं चिकित्सालय के पास पार्किंग ठेके की स्वीकृति प्रदत की गई। इसी बीच आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी जिन्हें संबंधित कंपनी के द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं किया गया, वह कर्मी जबरन पालिका सभाकक्ष में घुस गए और पालिका प्रशासन के विरु( नारेबाजी की गई। काफी देर तक समझाने के बाद राष्ट्रीय गान से बोर्ड बैठक का समापन किया गया। आज की आउट बोर्ड बैठक में संगीता, सपना मलिक, विकल्प जैन, प्रवीण मित्तल, इरफान सभासद के अतिरिक्त एसके बिट्टू एवं कपिल पाहुजा, राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें