शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

शहर को त्योहारों पर चमकाने में जुटी अंजू अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर में विशेष सफाई अभियान का देवी अहिल्याबाई होलकर चौक पर सफाई मित्रों की उपस्थिति लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया l देवी अहिल्याबाई चौक पर सफाई कर्मचारी नेता चमन लाल डिंगान द्वारा विशेष सफाई अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने हेतु अध्यक्ष को आश्वस्त किया गया l अभियान में 75 सफाई मित्रों के अतिरिक्त 7 वार्डों के सफाई नायक एवं 7 कूड़ा गाड़ियां मौजूद रही l जिला चिकित्सालय के सामने से लेकर आनंदपुरी पेट्रोल पंप के सामने तक की नाले एवं सड़क की पूरी तरह से सफाई कराई गई तथा सफाई के तुरंत बाद सफाई मित्रों के द्वारा कूड़ा वाहनों में कूड़े का निस्तारण किया गया l साथ ही डिवाइडर पर लगे पौधों में उग रही घास की भी निलाई एवं कटाई कराई गई lस्थानीय नागरिकों के द्वारा मौके पर पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा मुख्य त्योहारों पर चलाए गए विशेष सफाई अभियान की प्रशंसा की गई l अभियान प्रातः 7:00 बजे से लेकर 8:40 तक युद्ध स्तर पर चला l इसके पश्चात श्री मदनलाल एवं श्रीमती कुल्लन देवी सफाई नेता आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर पहुंच कर माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराते हुए अनुरोध किया गया कि आज संविदा सफाई कर्मचारी श्री विजय पुत्र किशन का आकस्मिक निधन हो गया है इस कारण आज का सफाई अभियान रोक दिया जाए lउनके द्वारा यह भी कहा गया कि हम नगर के विकास में सफाई व्यवस्था को महापर्व पर चलाने का मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हैं l इस पर आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं समस्त सफाई मित्रों को एकत्रित करते हुए उनके कार्य की सराहना की गई तथा कहां गया की आज विशेष सफाई अभियान को समाप्त किया जाता है तथा कल से अभियान यहीं से प्रारंभ होगा और मृतक सफाई कर्मी के प्रति माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन दिवंगत की आत्मा को शांति के लिए आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर किया गया lविशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ इंजीनियर अशोक अग्रवाल,  विजेंद्र पाल, श्सलेक चंद, अरविंद धनगर सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी,  संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षकगण, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, अशोक ढींगरा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व 7 वार्डों के सफाई नायक तथा 75 सफाई मित्र मौजूद रहे l पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की प्रतिदिन अभियान निरंतर जारी रहेगा इसमें सभासद गण तथा नागरिकों से भी ग्रीन एंड क्लीन सिटी करने के लिए सहयोग प्रदान करने की भी पालिका अध्यक्ष द्वारा अपील की गई l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...