शनिवार, 7 नवंबर 2020

सपा एमएलसी प्रत्याशियो को विजयी बनाने की रणनीति बनाई


मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी सजिद हसन ने बताया कि सपा की प्रत्येक माह होने वाली मीटिंग सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में  सम्पन्न हुई।
सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद मलिक एडवोकेट व शिक्षक प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को सपा नेता कार्यकर्ता अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर प्रत्येक मतदाता को बूथ तक पहुंचाकर विजयी बनाएंगे। उन्होंने सेक्टर इंचार्ज व उनके साथ सपा नेताओ वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है सभी को अपने क्षेत्रों में प्रत्याशी के लिए जुट जाना चाहिए।
पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व प्रत्यशी मीरापुर हाजी लियाकत अली ने अपनी अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्नातक व शिक्षक मतदाताओ में पहुंच बनाकर सपा प्रत्याशियो के पक्ष में बहुमत लाने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री मुकेश चैधरी व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सपा के स्नातक व शिक्षक प्रत्याशियो को मुजफ्फरनगर से भारी बहुमत से निष्ठा व मेहनत से सफल बनाने की अपील की। सपा जिला महासचिव जिया चैधरी व सपा नेता सजिद हसन ने अपने सम्बोधन में स्नातक व शिक्षक चुनाव में सफलता के लिए अपील के साथ ही नगर पालिकाओं में बढ़ाये गए उत्पीड़नात्मक हाउस टैक्स व बिजली की बढ़ने वाली प्रस्तावित दरों पर सपा द्वारा बडे आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया।
सपा नेता गौरव जैन,असद पाशा,हरीश कुमार व शौकत अंसारी ने सपा द्वारा जनहित के मुद्दों की अनदेखी पर सरकार के विरुद्ध व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। मीटिंग को पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी,सपा महिला जिलाध्यक्ष शाहिन बेगम,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी,सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम त्यागी,मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक,ब्रजराज सैनी,डॉ इसरार
अल्वी,विधानसभा अध्य्क्ष खतौली प सत्यदेवशर्मा,विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर मुन्ना ककराला,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,अरशद मलिक,सलमान त्यागी,पंकज सैनी,सपा नगर अध्यक्ष जानसठ तन्नू कुरैशी,इरशाद जाट ने भी सम्बोधित किया। मीटिंग में मुख्य रूप से सुमित पंवार बारी,निधिशराज गर्ग,बालमुकुंद ग्रेड,रमेशचंद शर्मा,जोगेंद्र सैनी,आशीष त्यागी,इकराम प्रधान,हाजी लियाकत अली,पवन पाल,संजीव कुमार त्यागी,आबाद त्यागी,सोफिया बेगम,जेबा परवीन,मास्टर अल्ताफ,गौरव कुमार,अमित कुमार,वीरेंद्र कुमार तेजियांन,दिलशाद कुरैशी,गोलू त्यागी,रेशमा खान,गुफरान तेवड़ा,प्रदीप बर्मन,सावन कुमार एडवोकेट,रामधन कश्यप एडवोकेट,हसीब गौर,राहुल कम्बोज, सत्यपाल कश्यप,काजी सरफराज,जावेद सैफी,सुकर्म पाल,जावेद त्यागी आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...