रविवार, 8 नवंबर 2020

सहारनपुर में हो रहे विश्वविद्यालय के निर्माण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : अखिलेश सिंह

टीआर ब्यूरो सहारनपुर। डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि सीएम की घोषणाओं पर समय से कार्य न करने वाले विभागों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। स्टेट यूनिवसिर्टी के निमार्ण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए। सीएम की घोषणाओं वाले विकास कायोंर् प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूरा करें। समय पर कायों का पूरा नहीं किया गया तो संस्थाओं को काली सूची में डाला जायेंगा।


शनिवार को तहसील सदर सभागार में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि विकास के लिए की गयी घोषणाओं को समय से पूरा किया जाए। विधान सभा क्षेत्र रामपुर मनिहारान में राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना के बारे में बताया गया कि कार्य शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये कि कार्य में किसी प्रकार की ढिलायी न बरती जाये।


उन्होंने कहा कि श्री त्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर, देवबन्द के सौन्दर्यीकरण के संबंध में निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए तथा कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह समिति का दी जाए विधानसभा क्षेत्र देवबन्द में ट्रांसमिशन सब स्टेशन का निर्माण में विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि बाउण्ड्री वाल का कार्य शुरू कर दिया गया है। विधान सभा क्षेत्र देवबन्द में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के संबंध में उप्र आवास एवं विकास परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील देवबन्द में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए भूति स्थानान्तरण का मामला अभी शासन स्तर पर लम्बित है। विधान सभा क्षेत्र नकुड में पर्यटन स्थल के विकास की स्वीकृत लागत के सापेक्ष 44 लाख रूपये प्राप्त हुए है जिसमें से 30 लाख रूपये व्यय किये जा चुके है। कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। । बैठक में सीडीओ प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...