लखनऊ । सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है। ए वी राजामौलि को सहारनपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।
2003 बैच के आईएएस अधिकारी राजामौलि 19 अक्तूबर को अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद से तैनाती की प्रतीक्षा में थे। वह पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति पूरी कर लौटे हैं।
संजय को हटाए जाने को लेकर कई कारण चर्चा में हैं। बताया जा रहा है एक पूर्व एमएलसी के प्रति सरकार के रुख से इतर नरमदिली हटने की तात्कालिक वजह बनी। वह जून 2019 में सहारनपुर के मंडलायुक्त बनाए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें