मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई जनपद मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में प्रेस दिवस के अवसर पर एक बैठक का आयोजन शिव चौक स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पांचवे स्थापना दिवस पर संगठन को विस्तार देने के साथ पत्रकारों की समस्याओ के निराकरण एवं पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। जिसके लिए संगठन सदैव अग्रणीय की भूमिका में रहा है।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने किया। विवेक चौहान ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेगा। जिलाध्यक्ष पूनम राजपूत ने सभी पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त किया एवं पत्रकार एकता पर विशेष जोर दिया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, कोषाध्यक्ष संदीप मलिक, जिला प्रवक्ता फरमान अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष विकास कर्णवाल, अमित कुमार, मनोज वर्मा, अरशद मंसूरी, जिला सचिव वसीम मंसूरी, मीडिया प्रभारी विक्की चावला, निखिल प्रधान आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें