रविवार, 1 नवंबर 2020

प्रेमी युगल ने कचहरी के मंदिर में रचाई शादी


मुजफ्फरनगर । परिवार वालों को रिश्ता नहीं भाया तो 


प्रेमी युगल ने की कचहरी परिसर स्थित मंदिर में सात फेरे लेकर जन्म जन्म तक साथ रहने का संकल्प लिया।


जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित शिव मंदिर में बुढ़ाना निवासी प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज के साथ की शादी की है। हबीबपुर सीकरी निवासी शिल्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बुढ़ाना क्षेत्र के अनुसार निवासी नीरज से उसके डेढ़ साल पहले प्रेम संबंध बन गए थे जिसको लेकर उन्होंने पहले तो कोर्ट मैरिज कर ली फिर उसके बाद आज इन्होंने हिंदू रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए हैं और एक दूसरे के साथ रहने की संकल्प भी लिया है उन्होंने कहा कि उनके परिवार वाले उनकी शादी से नाखुश थे इसलिए उन्होंने आज कचहरी परिसर स्थित मंदिर में सात फेरे लिए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...