मंगलवार, 10 नवंबर 2020

प्रवेश प्रक्रिया से नाराज छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, गेट पर जडा ताला


मुजफ्फरनगर। चै चरण सिंह विश्विद्यालय में चल रही स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश के सापेक्ष 10 गुना पंजीकरण होने के चलते छात्र छात्राओं को प्रवेश से वचिंत हों रहे है। इन से परेशान होकर रालोद छात्र नेता अभय अहलावत,विशु पिन्ना, नितेश चैधरी आदि ने सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरने पर पहुँचे कॉलेज अध्यापकों ने धरनारत छात्रों को समझाने का प्रवास किया लेकिन छात्र अत्यंत नाराज दिखे और कॉलेज प्रशासन से बिल्कुल सहमत नही हुए। काफी देर नोक झोंक और जदोजहद के बावजूद कोई हल न निकलते देख छात्र नेता अभय अहलावत ने साथियो के साथ कॉलेज के मेन गेट पर तालाबन्दी कर दी और कॉलेज प्रशासन को जल्द कार्यवाही न करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए सारे कॉलेज को बंद कर दिया!
आंदोलन को उग्र होते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया,पुलिस इंस्पेक्टर से वार्ता के पश्चात कॉलेज प्रशासन और छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी को सीट बढ़ाये जाने के संबंधित पत्र भेजे जाने पर सहमति बन पायी। कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को स्नातक सीट बढ़ाये जाने हेतु पत्र भेजा जिस पर यूनिवर्सिटी को निर्णय लेना है। इस मौके पर रालोद छात्र नेता अभय अहलावत,विशु पिन्ना,नितेश चैधरी,अंकुर काकरान, विजय धीमान,उज्ज्वल वहलना,तुषार वहलना,शिवम जड़ौदा,जैद,विशाल पिन्ना,मयंक पचेण्डा,अर्शी,इकरा,कायनात, अभिषेक,हिमांशु, अनुराग आदि  मौजुद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...