बुधवार, 11 नवंबर 2020

पंडित विष्णु शर्मा को दी अंतिम विदाई



मुजफ्फरनगर। विष्णु लोक के संस्थापक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु शर्मा को आज नई मंडी श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई। बडी संख्या में लोगों की मौजूदगी में उनके पौत्र हेमंत शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
उनके द्वारा स्थापित मीनाक्षी चैक स्थित विष्णु लोक संस्थान को पिछले सप्ताह ही  भोपा रोड पर स्वास्तिक पेस्टीसाइडस के निकट नए आवास में स्थानांतरित किया गया था। 82 वर्षीय पंडित विष्णु शर्मा पंडित विष्णु शर्मा का मंगलवार शाम को निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुडे लोग व पत्रकार उनके निवास पर पहुंचे और उनके निधन पर शोक जताया। उनके पौत्र हेमंत शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर उनके पुत्र राजन शर्मा, ललित शर्मा व पौत्र विनय शर्मा मौजूद रहे। विष्णु शर्मा अपने पीछे  पौत्र-पौत्रियां सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मंगलवार की देर रात पंडित विष्णु शर्मा का गुर्दे की बीमारी के चलते निधन हो गया था। बुधवार की सुबह गाँधीनगर स्थित विष्णु लोक पर लोग जुटना शुरू हो गए थे। वहाँ से नौ बजे नई मंडी शमशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गई। पंडित जी के पौत्र हेमंत शर्मा ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, वरिष्ठ सपा नेता व अधिवक्ता प्रमोद त्यागी, डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा, सुबोध शर्मा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव अग्रवाल, डॉक्टर आरबी सिंह, पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यार्थ चौधरी, मेरठ स्थित पीवीएस मॉल के निदेशक डॉक्टर एससी अग्रवाल समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...