मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नई मंडी थाना क्षेत्र जानसठ रोड स्थित के के डुप्लेक्स सहित कई फैक्ट्रियों को वायु प्रदूषण फैलाने के चलते सील कर दिया है l
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से के के डुप्लेक्स सहित कई अन्य फैक्ट्रियां लगातार वायु प्रदूषण फैला रही थी l जिसकी शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय पर की गई थी l आज सुबह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदूषण विभाग को वायु प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों को सील करने के आदेश जारी किए l जिसके बाद प्रदूषण विभाग ने अपनी आगे की कार्रवाई की lप्रदूषण विभाग ने मिल के प्रोडक्शन व बॉयलर को सील कर दिया। पेपर मिल में ईंधन के रूप में प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक प्रयोग की जा रही थी। प्रदूषण विभाग ने औचक छापेमारी के दौरान मिली खामियों के बाद जिला प्रशासन की मौजूदगी में पेपर मिल का प्रोडक्शन व बॉयलर को सीज कर दिया।
02 दिन पूर्व भी प्रदूषण विभाग ने 06 कोल्हुओं पर लाखों रुपये का जुर्माना किया था। जनपद की सभी फैक्टरी को कड़ी चेतावनी दी कि बढ़ते प्रदूषण पर होगी कार्यवाही। थाना सिखेडा के जानसठ रोड के के डुप्लेक्स पेपर मिल पर छापेमारी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें