सोमवार, 2 नवंबर 2020

मुजफ्फरनगर में बैंक प्रबन्धक समेत चार के गैर जमानती वारंट जारी

मुजफ्फरनगर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 1.16 करोड़ रुपये निकालने के मामले में प्रबंधक समेत चार के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं। बैंक में धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचकर फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये निकाले गए थे। इस मामले में शाखा प्रबंधक, फील्ड अफसर समेत दो लेखाधिकारी निलंबित है। इनकी तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।


ककरौली बैंक शाखा में 63 ग्राहकों के खाते से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से वाउचर भरकर 1.16 करोड़ रुपये निकाले गए थे। इस खेल में कैंटीन ब्वाय मनोज कुमार, शाखा प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा, फील्ड आफिसर राकेश शर्मा, कैशियर वीर बहादुर और रवींद्र दयाल ने मिलीभगत कर रुपये का गबन किया है। घोटाले की जांच नोएडा के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने की थी। इसमें 4 जुलाई, 2019 को ककरौली थाने में शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया है कि ग्राहकों के खातों से एक करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की रकम विभिन्न तिथियों में वाउचरों के जरिए षड्यंत्र रचकर निकाली गई। विवेचक इंस्पेक्टर डा. बीपी सिंह ने बताया कि घोटाले की जांच में अनेक महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। इसके बाद आरोपितों के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी हो गए हैं। पुलिस टीम ने प्रबंधक चंद्रमोहन की तलाश में अग्रसेन विहार में व कैशियर वीर बहादुर की तलाश में रतनपुर थाना हीमपुर दीपा व रवींद्र दयाल की तलाश में मेहर अलीपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर व फील्ड आफिसर राकेश शर्मा की तलाश में शामली की अग्रसेन कालोनी में दबिश दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...