मुजफ्फरनगर l जिले में आज 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें छह सरकारी लैब, 12 रेपिड एंटीजन टैस्ट व छह प्राईवेट लैब के सैंपल शामिल हैं। भोपा रोड पर उद्योगपति आलोक स्वरूप के राजभवन से एक मरीज मिला है, जबकि नईमंडी से दो, पटेलनगर से एक, रामपुरी से तीन, कल्याणपुरी से एक, महावीर चौक से एक, अग्रसैन विहार से एक कोरोना मरीज मिला है, इसके अलावा जानसठ के सालारपुर गांव से एक, मीरांपुर से एक, भोकारहेडी से एक, बुढाना से चार, शाहपुर से एक, चरथावल से एक, खतौली की आवास विकास कालोनी से एक, पंजाबी कालोनी से एक, गांव गालिबपुर से एक कोरोना मरीज मिला है।
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1759
आज पॉजिटिव-- 24
06 Rtpcr
12 Rapid antigen test
06 pvt lab
= 24
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -36
टोटल डिस्चार्ज- 5608
टोटल एक्टिव केस- 263
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें