मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज नगर के मुख्य बाजारों में पैदल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिव चौक, गोल मार्केट , भगत सिंह रोड , दालमंडी, आलूमंडी हनुमान चौक, सर्राफा बाजार , मोती महल सहित मुख्य बाजारो में घूम घूम कर सभी दुकानदारों को राज्य मंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं दी। राज्य मंत्री ने सबसे पहले शिव चौक पर भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया और सभी दुकानदारों को बिहार में भाजपा की शानदार जीत व यूपी में उपचुनाव को जीतने पर शुभकामनाएं दी। राज्य मंत्री नगर के मुख्य बाजारों में राज्यमंत्री का दुकानदारों ने जबरदस्त भव्य स्वागत किया वहीं दुकानदारों ने राज्यमंत्री को फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर चुनाव में जीत पर शुभकामनाएं दी। राज्यमंत्री ने सड़क व फुटपाथ पर लगा रखी दुकानों के मालिकों से उनका हालचाल पूछा ओर कहा कि कोई भी दिक्कत हो उनसे आकर मिलें। राज्य मंत्री के साथ शुभकामनाएं देने में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का राहुल गोयल व्यापारी नेता, विजय वर्मा समाजसेवी, प्रेमी छाबड़ा आदि ने स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें