शनिवार, 7 नवंबर 2020

मंत्री डॉ संजीव बालियान ने किया ग्रैंड दिवाली मेले का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित मॉल पर ग्रैंड दिवाली मेले का उद्घाटन आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने किया। विशेष आकर्षण का केंद्र निरंतर चल रे आकर्षक गीत और नृत्य के आयोजन रहे । 


एएसजे प्लाजा ग्रैंड माल तथा रेडियो एसडी 90.8 एफएम की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले में जहां तमाम आकर्षक स्टाल पर भीड़ नजर आ रही है, वहीं लगातार चलने वाले सांस्कृतिक आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। एएसजे ग्रैंड प्लाजा माल के निदेशक संदीप जैन और अभिनव रूप ने बताया कि ग्रैंड दिवाली मेले में तमाम स्टाल के साथ सिंगिंग, डांस और क्विज का आयोजन रेडियो एसडी 90.8 एफएम की ओर से किया जा रहा है। रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि समारोह में होने वाले विभिन्न आयोजनों में नगर के प्रतिभागियों को अपनी कला के प्रदर्शन और सजाने संवारने का मौका मिलेगा। युवाओं के लिए यह आयोजन आकर्षण के केंद्र रहे। प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में आरजे शिखा, कबीर, अमरप्रीत, आकाश, और संपदा विशेष भूमिका निभा रहे हैं । पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के रोहन त्यागी, निखिल धीमान व नेहा विशेष भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में जहां तमाम लोगों के लिए यहां खरीदारी के लिए आकर्षक वस्तुओं के स्टाल सज चुके हैं। मेला 7 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...