सोमवार, 9 नवंबर 2020

कुश पुरी को झटका, दिनेश गोयल का एमएलसी उम्मीदवार के रूप में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर। मेरठ सहारनपुर मंडल के भाजपा प्रत्याशी के तौर पर कई माह से तैयारी में जुटे जिले के  पार्टी नेता कुशपुरी को उस समय बडा झटका लगा जब पार्टी ने दिनेश गोयल को उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी नेताओं ने दिनेश गोयल का स्वागत करते हुए साफ कह दिया कि अगर कोई अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ सहारनपुर मंडल के भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल का आज यहां पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर कई माह से तैयारी मंे जुटे पार्टी नेता कुश पुरी नजर नहीं आए। इससे पार्टी में अंदरूनी उठापटक सामने आती नजर आई। दिनेश गोयल ने कहा कि वे भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार भाजपा इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि  साठ प्रतिशत तक मतदाता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए हैं।  उन्होंने कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है, लेकिन पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है। अगर कोई व्यक्ति अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप,  बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, चुनाव जिला संयोजक श्रीमोहन तायल, जिला सह संयोजक सुधीर खटीक व पूर्व चेयरमैन डाॅ सुभाष शर्मा व यशपाल पंवार, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, पूर्व विधायक अशोक कंसल,  व्यापारी नेता अशोक बाठला,  सुखदर्शन सिंह बेदी, संजय अग्रवाल, प्रवीण शर्मा,  वीरपाल निर्वाल, डा देशबंधु तोमर, विपुल भटनागर सचिन सिंघल,  राजीव शर्मा, मनोज वर्मा,  सुषमा पुंडीर, बबीता गर्ग, सुशीला सिंगल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में एमएलसी स्नातक के बीजेपी प्रत्याशी दिनेश गोयल ने कार्यक्रम की शुरुआत देश की महान हस्तियों के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...