मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के करीब दस दिन से चल रहे धरने के बाद आज बडी संख्या में किसान जीआईसी मैदान में किसानों की महापंचायत में जुटे तो पूरा इलाका जाम हो गया। भाकियू अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत की अध्यक्षता में आयोजित महापंचायत में गन्ना मूल्य साढ़े चार सौ रुपये प्रति कुंटल किए जाने, बकाया भुगतान करने, देरी से भुगतान पर ब्याज देने की मांगें शामिल रहीं। बिजली और प्रदूषण विभाग द्वारा किसानों के उत्पीडन सहित विभिन्न मांगों को लेकर भी भाकियू नेताओं ने कडा जताया और किसानों का उत्पीडन ना करने को कहा। भाकियू अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत ने इस मौके पर कहा कि प्रशासन और चीनी मिल मालिकों किसानोें की पीडा समझ नहीं रहे हैं। किसानों के सब्र का इम्तहान लिया जा रहा है। बिजली और पराली आदि को लेकर किसानों को बेइज्जत किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात में उनके समक्ष गन्ना बकाया भुगतान दिलाने की मांग रखी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने अक्तूबर माह के अंत तक चीनी मिल चलने से पूर्व पूरा बकाया गन्ना भुगतान दिलाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और शुगर मिल के सभी जीएम को छह नवम्बर तक बकाया भुगतान करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक किसानों का गन्ना बकाया भुगतान नहीं हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा है कि किसान गन्ना गूल्य को लेकर पिछले कई साल से परेशान हैं। चार साल में एक पैसा भी नहीं बढ़ाया गया है। एक साल बाद भी पुराने बकाया का भुगतान नहीं हुआ। मिलों पर अभी भी किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है। भाकियू मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत ने कहा कि चार साल से किसानों को गन्ना मूल्य का एक पैसा अधिक नहीं मिल रहा है। यहां तक कि अभी करोड़ों रुपया बकाया है। ऊपर से बिजली बिल के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अब किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज महापंचायत में बडी संख्या में महिलाएं भी हरी चुनरी ओढे नजर आईं।
आज सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान महापंचायत के लिए पहुंचने लगे। इसके चलते महावीर चैक और आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके अलावा सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों की भीड़ लगी रही। ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से किसान मुजफ्फरनगर की ओर बढे तो तमाम स्थानों पर जाम की स्थिति से लोग जूझते रहे। धर्मेन्द्र मलिक तथा अन्य लोगों की निगरानी में रैली स्थल पर ही भोजन की व्यवस्था भी रही। पार्किंग भी अंदर जीआईसी मैदान में ही रही। व्यवस्था की निगरानी में एसपी सिटी सतपाल अंतिल और सीओ सिटी राजेश द्विवेदी भी सिविल लाइन इंस्पेक्टर डीके त्यागी व फोर्स के अन्य पुलिस अधिकारी भी जीआईसी मैदान में दिखाई दिए।
शनिवार, 7 नवंबर 2020
किसानों का उत्पीडन बर्दाश्त नहींः चौ. नरेश टिकैत
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें