गुरुवार, 12 नवंबर 2020

जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र वितरित


मुजफ्फरनगर। नव चयनित जूनियर इंजीनियर्स को कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल  द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफे्रसिंह के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।
आज दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी भवन में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के चयनित जूनियर इंजीनियर को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे ईमानदारी एवं क्रम निष्ठा के साथ कार्य करें । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि मिशन रोजगार युवाओं के साथ योगी सरकार कार्यक्रम के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती परीक्षा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 1438 जूनियर इंजीनियर को आज नियुक्ति पत्र वितरण  किये गए हैं। कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व  सीडीओ आलोक यादव मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...