मुजफ्फरनगर । आज 27 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही 24 मरीज स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 260 रह गई है। जिले में आज टोटल 1576 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 27 पॉजिटिव मिली है, आज 24 लोगों को उपचार के बाद ठीक हो जाने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जिले में 260 व्यक्ति कोरोना का उपचार करा रहे हैं। अब तक जिले में 5647 मरीजों को इलाज होने के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Date 04-11-2020
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1576
आज पॉजिटिव-- 27
13 Rtpcr
10 Rapid antigen test
02 pvt lab
02 meerut lab
= 27
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -24
टोटल डिस्चार्ज- 5647
टोटल एक्टिव केस- 260
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें