शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

इसलिए ट्रंप कर रहे जीत का दावा


वाशिंग्टन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दो दिन बाद भी नतीजे साफ नहीं हो सके हैं। बाइडन के आगे दिखाई देने के बावजूद एक कारण है जो ट्रंप को ताकत दे सकता है। इसी को ट्रंप फ्राड बताकर कोर्ट गए हैं। 


वोटों की गिनती में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन, रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे दिख रहे हैं लेकिन ट्रंप का आरोप है कि चुनावों में फ्रॉड किया गया है। इस बीच ये खबर भी आई कि चुनाव में ढेरों मतदाताओं के पास ऐसे कॉल गए, जो उन्हें कोरोना से बचाव के लिए वोट न डालने की अपील कर रहे थे। अनुमान है कि ये एक खास पार्टी के वोटरों को वोट देने से रोकने के लिए किया गया। इसे रोबोकॉल कहते हैं। 


राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए अमेरिका इस बार कोर्ट की प्रक्रिया से गुजर सकता है, जैसा है कि ट्रंप लगातार इशारा दे रहे हैं। उनका कहना है कि डेमोक्रेट्स की ओर से वोटों में बड़ी धांधली हुई है। इधर अलग-अलग स्त्रोतों से फ्रॉड की शिकायत भी मिल रही है। हालांकि तस्वीर साफ नहीं कि किस पार्टी ने किस पार्टी के खिलाफ ये काम किए हैं। इन्हीं धांधलियों में से एक हैं रोबोकॉल। ये असल में फर्जी कॉल हैं, जो किसी खास मकसद से किए जाते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...