मंगलवार, 3 नवंबर 2020

हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री ने दिया विवादित बयान


मुजफ्फरनगर।  गांव कछोली में हिंदू जागरण मंच ने की बैठक, बैठक में जिला महामंत्री अंकुर राणा ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि अगर मस्जिद मंे नमाज पढकर भाईचारा बढता है तो हम भी मस्जिदों में हनुमान चालीसा पढें तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
मथुरा के नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम समाज के दो लोगों द्वारा नमाज अदा किए जाने की चर्चा करते उन्होंने कहा कि हम भाईचारा चाहते हैं इसलिए नमाज अदा की गई है अब हिन्दू जागरण मंच भी भाईचारे के लिए शुक्रवार से मस्जिदों में जाकर हनुमान चालीसा पाठ कर विश्व शांति की कामना करेगा। जिला महामंत्री अंकुर राणा का कहना है कि जब मुस्लिम समाज के लोग भाईचारा बनाने के लिए मंदिर में नमाज अदा सकते है तो हिंदू समाज भी इसी तरह मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व शांति की कामना कर सकता है अंकुर राणा ने कहा है कि मुझे लगता है इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
साथ में जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पवार ने भी कहा कि मुस्लिम समाज इस तरह मंदिर में नमाज अदा कर के यह बताना चाहता है कि वह भारत में कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन अगर मुसलमान मंदिर में नमाज अदा कर सकते हैं तो हिंदू जागरण मंच हिन्दू समाज में घर घर जाकर मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए जागरूक करेगा। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पंवार जी का कहना है कि वे मंदिरों में नमाज अदा कर सकते हैं तो हिंदू समाज भी मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बैठक में भूपेंद्र, राजेंद्र, वैभव, मोहित राणा, शेखर चैहान, हैप्पी राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...