मंगलवार, 3 नवंबर 2020

ग्लोरिया स्किन, हेयर एंड नेल केयर सेंटर का शुभारंभ, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर । शहर के प्रसिद्ध थे ग्लोरिया स्किन हेयर एंड नेल केयर सेंटर का शुभारंभ आज भोपा रोड पेट्रोल पंप के पास नए भवन में विधि विधान पूर्वक हुआ। पहले यह सेंटर प्रकाश चौक पर स्थित था। प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर उपाध्याय व डॉक्टर स्वाति उपाध्याय द्वारा संचालित इस सेंटर का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुभव सिंघल तथा वरिष्ठ व्यापारी नेता राहुल गोयल व विजय वर्मा ने इस सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय के अंदर डॉ अंकुर उपाध्याय और डॉ स्वाति उपाध्याय ने स्किन केयर के मामले में मुजफ्फरनगर को एक नई पहचान दी है। इस सेंटर पर स्किन ट्रीटमेंट तथा हेयर ट्रांसप्लांट की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर दिल्ली से आए डॉ आर सी उपाध्याय, मेरठ से डॉक्टर ए के गुप्ता, डॉक्टर मोहन लाल, जोगिंदर वर्मा, प्रमुख व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग, कुलदीप गोयल, सभासद विजेंद्र पाल, गुड्डू बेदी वजुगल किशोर खत्री समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने डॉक्टर अंकुर उपाध्याय और डॉक्टर स्वाति उपाध्याय को नए भवन में संस्थान के संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं। देर शाम बुलंदशहर से लौटने पर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भी ग्लोरिया स्किन हेयर एंड नेल केयर सेंटर पर पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि शहर वासियों के लिए यह एक उपयोगी सेंटर साबित हो रहा है।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...