बुधवार, 4 नवंबर 2020

गंगा स्वच्छता हॉफ मैराथन में  ज्योति और  प्रिंस रहे अव्वल

मुजफ्फरनगर। गंगा उत्सव के दौरान गंगा की स्वच्छता, अविरलता और जैव विविधता के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता लाने को आयोजित हॉफ मैराथन में महिला वर्ग में मेरठ के मवाना की ज्योति और पुरुष वर्ग में सहारनपुर के प्रिंस कुमार प्रथम रहे।
मीरापुर के सिकरेड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से आरंभ हुई हाफ मैराथन का शुभारंभ सहारनपुर मंडल के कमिश्नर संजय कुमार व डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने किया। मैराथन में 92 महिला प्रतिभागियों ने सिकरेड़ा से गंगा बैराज तक 10 किलोमीटर हाफ मैराथन में प्रतिभाग किया। प्रथम विजेता मवाना निवासी एथलीट ज्योति रहीं। उन्होंने दौड़ को 35.05 मिनट में पूरा किया। प्रयागराज के झोसी निवासी सविता पाल ने 35.07 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान तथा मुजफ्फरनगर के गांव रोहाना निवासी अर्पिता सैनी ने 35.08 मिनट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष हाफ मैराथन का शुभारंभ जानसठ के गांव सलारपुर से हुआ। गंगा बैराज तक 21 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया। हाफ मैराथन में कुल 99 पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सहारनपुर के जगेता नजीब निवासी प्रिंस कुमार ने 1.06.33 में दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाराणसी के भदोई निवासी वासुदेव निशात ने 1 घंटा 6 मिनट 42 सेकेंड में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान व मुजफ्फरनगर में जाट कालोनी निवासी रीनू कुमार ने एक घंटा 6 मिनट 44 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रतीक चिह्न व पुरुस्कार राशि के चेक देकर सम्मानित किया गया। 
दौड के दौरान उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम देवल के पास गंगनहर की पटरी से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बंदरों का झुंड आ गया। यह देखकर महिला प्रतिभागी घबराकर वापस दौड़ने लगी को पुलिस ने  लाठी-डंडे फटकारकर बंदरों को भगाया, जिसके बाद महिला प्रतिभागियों ने अपनी दौड़ पूरी की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...