रविवार, 15 नवंबर 2020

गांधी कालोनी और कृष्णा पुरी में दो मकानों में लगी भीषण आग



मुजफ्फरनगर। दिवाली के त्योहार पर शहर भर में जहां खुशियां और पटाखों की गूंज थी, वहीं गांधी कॉलोनी और कृष्णापुरी में दो मकान मकानों में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि दिवाली के पटाखों की वजह से आग लगी। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दिवाली के पटाखों की धूमधाम के बीच गांधी कालोनी और कृष्णा पुरी में दो मकामों में पटाखों के कारण आग लग गई। आग बुरी तरह भड़कने के कारण घर के लोगों में जैसे तैसे बाहर निकल कर जान बचाई। बाद में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल गाड़ियों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू किया।गांधी कॉलोनी की गली नंबर 16 में व्यापारी नेता सरदार गुरबचन सिंह बांगा का आवास है, जहां पर दीपावली की रात पूरा परिवार घर के एक कमरे में पूजा कर रहा था, तभी तीसरी मंजिल पर बने कमरे के पर्दों में कहीं से आए पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर परिजनों ने शोर मचाया, तो मोहल्ले वाले भी उधर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की बढ़ती चली गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से ₹। 300000 रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। सरदार गुरबचन सिंह बांगा की गोल मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है और उन्होंने दीपावली पर काफी सामान अपने घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे पर भी रखा हुआ था। आग लगने से सारा सामान जल गया, जबकि पंखे, खिड़की, दरवाजे भी जल गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...