मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी दीप उत्सव-2.2. का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति अंजु पुरी एवं नीलकमल पुरी द्वारा किया गया। श्रीमति संतोष शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन, इनरव्हील क्लब विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही, कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डा. सचिन गोयल व कार्यक्रम संयोजक ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार रहे। शहर के अनेक गणमान्य सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिनमें डा. रिंकु एस. गोयल, निदेशक, मदर्स प्राईड स्कूल, डा. विभूति शर्मा, डा. दीपक मलिक डा. राजीव पाल सिंह, डा. संजीव तायल थे।
ललित कला विभाग के छात्रध्छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार की कला कृतियों का निर्माण करके प्रदर्शित किया गया जिनमें मुख्य रूप से क्रियेटिव मास्क, डेकोरेटिव मिरर, मिटटी की बनाई हुई अनेक प्रकार की कलाकृतियां, रंगारंग कंडील, हैगिंग्स, रिमूवेबल रंगोलियां व क्रियेटिव मोबत्तियां व दीप सज्जा की गई जिनकों वेस्ट मैटिरियल द्वारा तैयार किया गया था। जिन्होंने आगन्तुकों का मन मोह लिया। आगन्तुकों ने छात्रध्छात्राओं द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों को अधिकाधिक मात्रा में खरीदा भी क्योंकि सभी के अनुसार दीवाली के उपलक्ष में अपने घरों को सजाने के लिए जितना उपयुक्त समान इस प्रदर्शनी मे मिल गया उतना किसी भी जगह मिलना असम्भव है।
प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के साथ-साथ सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ललित कला विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्रध्छात्राओं को बधाई एवं आशीष वचन दिया। विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार ने बताया की कोविड-19 जैसी महामारी के चलते भी हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए जिसका उदाहरण उन्होनें इस प्रदर्शनी को आयोजित करके दिया। ऋकार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने में विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, गुंजन सिंधी, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
शनिवार, 7 नवंबर 2020
एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट में दीप उत्सव-2020 प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें