सोमवार, 2 नवंबर 2020

दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान, 225 किमी गति की हवाओं से हिला फिलीपींस

लूजोन। फिलीपींस के लूजोन के मुख्य द्वीप के दक्षिणी हिस्से में 225 किमी गति वाली हवाओं के साथ इस साल के अब तक के दुनिया के सबसे ताकतवर तूफ़ान 'गोनी' से भारी नुकसान हुआ है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 


तूफान के आने बाद यहां भयावह हिंसक हवाओं और तेज बारिश के बीच दो भूस्खलन हो चुके हैं। टाइफून गोनी के चलते 225 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भयानक हवाएं चल रही हैं। हवा की गति बढ़कर 310 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। टाइफून गोनी के पूर्वी प्रांतों में पहुंचने और बिकोल क्षेत्र के के केटैनडुएन्स और एल्बे में इसके कारण हुए भूस्खलन से पहले ही फिलीपीनी अधिकारियों ने लगभग 10 लाख लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। एक हफ्ता पहले मोलेव तूफान आने से यहां 22 लोगों की मौत हो गई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...