दिवाली के दिन विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन किया जाता है। मान्यता है कि दीपावली के लिए लक्ष्मी पूजन से घर में धन और धान्य की कमी नहीं आती है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं। कहा जाता है इनमें से एक या ज्यादा उपाय करने से दरिद्रता दूर होती है और घर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। अगर आपके घर में भी धन नहीं टिकता है तो आप भी जान लीजिए दिवाली की रात किए जाने वाले उपाय
1. अगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो दिवाली की शाम लक्ष्मी पूजन के बाद या उसी समय थोड़ी चने की दाल लक्ष्मी जी पर छिड़कने के बाद इसे जम करके पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से नौकरी की संभावना बढ़ जाती है।
2. दिवाली की रात पांच सुपारी (साबुत), काली हल्दी, पांच कौड़ी गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें। दिवाली के दूसरे दिन इसे धन रखने वाली जगह पर रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
3. कहते हैं कि दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में बरकत होती है।
4. कहते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पूजन के समय लक्ष्मी जी को कमल गट्टे की माला पहनानी चाहिए।
5. दिवाली की शाम घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रहे कि दीपक जलाकर चुपचाप घर लौट आएं, मुड़कर न देखें।
6. धन लाभ के लिए दीवाली की रात सोने से पहले चौराहे पर तेल का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें।
7. धन-सपंदा में वृद्धि के लिए दिवाली की रात तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए। अब इस पर महालक्ष्मी का ऐसा फोटो रखना चाहिए, जिसमें लक्ष्मी बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं।
8अगर आपकी किस्मत साथ न दे रही हो तो दिवाली के दिन लक्ष्मीजी को चने की कच्ची दाल चढ़ाकर बाद में पीपल वृक्ष में चढ़ा दें। मान्यता है ऐसा करने से भाग्य चमक उठता है। इसके अलावा दीपावली के दिन किसी भी मंदिर में झाड़ू का दान करें। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें। दिवाली के दिन किसी भी युवा सुहागन स्त्री को घर पर भोजन-मिष्ठान्न करवाकर लाल वस्त्रादि भेंट करें। इससे देवी लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और जातक पर उनकी कृपा बनी रहती है।
9दिवाली के दिन शिव मंदिर में जाएं वहां जाकर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। ध्यान रखें कि चावल टूटे नहीं होने चाहिए। इसके अलावा दीपावली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखें। कौड़ियां पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं। आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं जल्द ही खत्म हो जाएंगी।
10 दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद सभी कमरों में शंख और घंटी जरूर बजाएं। इसके अलावा दीपावली पर दीपक में लौंग डालकर जलाएं। इसके बाद उसी दीपक से हनुमानजी की आरती करें। फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर उस दीपक को रख आएं। मान्यता है कि ऐसा करने जातक और उसके परिवारीजनों पर आने वाले कष्ट टल जाते हैं। सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें