रविवार, 8 नवंबर 2020

दिवाली पर सफाई अभियान में जुटी अंजू अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । दीपावली के महापर्व से पूर्व नगर पालिका को क्लीन करने के लिए संकल्प के साथ पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल क्षेत्रीय माननीय सभासद गण एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ लेकर दृढ़ संकल्पित भाव से प्रातः 7:00 बजे देवी अहिल्याबाई चौक पर सफाई मित्रों की उपस्थिति लेकर उन्हें वार्डों में भेजा गया वार्ड संख्या 1,33,5,8,3,18,42, मे युद्ध स्तर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस विशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के अतिरिक्त विजेंद्र पाल और मनोज वर्मा, अरविंद धनकर, आबिद अली, दिलशाद, लक्ष्मण, सफीक अहमद, सभासद गण तथा अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र सिंह राठी, संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, अशोक ढींगरा, रक्षित शर्मा लिपिक गण, प्रियेश कुमार सिंह आईटी ऑफिसर तथा सभी सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी सम्मिलित रहे। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा इस विशेष अभियान की प्रशंसा की गई माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...