रविवार, 1 नवंबर 2020

देखिये विडियो : अकेले में मिलने आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष की लडकियों चप्पलों से आशकी झाड़ी

https://youtu.be/J78zUjfAyx8



उरई । लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दो लड़कियों ने झांसा देकर रेलवे स्टेशन बुलाकय सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। 



बताया गया है कि उरई  रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रविवार दोपहर को दो युवतियों ने सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष को चप्पल व जूतों से पीट दिया । कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हाथ पैर जोड़कर युवतियों से माफी मांगते रहे पर युवतियों ने उनको नहीं बख्शा। युवतियों ने सरेआम पिटाई की वजह के बारे में बताया कि काफी समय से कांग्रेसी जिलाध्यक्ष मोबाइल पर उनको परेशान कर रहे थे और पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दे रहे थे। रविवार दोपहर को शहर की दो युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को झांसा देकर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मिलने के लिए बुलाया और कांग्रेसी जिलाध्यक्ष के आते ही दोनों ने उन पर चप्पल व जूते से बौछार कर दी । सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हो रही पिटाई से वहाँ हड़कंप मच गया पर किसी ने भी बीच-बचाव करने की जुर्रत न की। खुद जिलाध्यक्ष युवतियों के हाथ पैर पकड़ कर माफी मांगते रहे पर दोनों ने उनको ना छोड़ा।  युवतियों ने बताया कि पिछले काफी समय से अनुज मिश्रा उनको मोबाइल पर परेशान कर रहे हैं थे। अश्लील बातों के साथ-साथ उनको अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे। उन लोगों ने कई दफा पुलिस में जाने की बात कही तो अनुज मिश्रा पुलिस का खास होने का बताकर उनको डराते धमकाते थे जिस वजह से दोनों ने इस मामले से निजात पाने के लिए अनुज मिश्रा को मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के सामने बुलाया और फिर उनको सरेआम पीट दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...