बुधवार, 11 नवंबर 2020

 डीएम ने भी जारी किया पटाखा प्रतिबंध आदेश, पटाखा विक्रेता डाॅ.संजीव बालियान की शरण में


मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर आज आदेश जारी कर दिया वहीं लंबे समय से दिवाली के त्यौहार पर अपने रोजगार के लिए इंतजार कर रहे पटाखा दुकानदार मन मसोस कर बैठे हैं। दूसरी ओर आज पटाखा विक्रेताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर ग्रीन पटाखों को अनुमति देने की मांग की।   
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन   और एनजीटी न्यायालय के आदेश  के अनुपालन में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि  जनपद मुजफ्फरनगर में नवम्बर 9-10, 2020 अर्द्धरात्रि से नवम्बर 30-दिसम्बर 01, 2020 की अर्द्धरात्रि तक समस्त प्रकार के फायर क्रैकर्स की बिक्री एंव प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त आदेशो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियोंध्संस्थानो के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
दूसरी ओर आतिशबाजी विक्रेता वैलफेयर एसोसिएशन ने आज कंेद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचकर उनकी गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को एक ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व मंे दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एनजीटी ने पर्यावरण को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है लेकिन कुछ जगह पर केवल ग्रीन पटाखे बेचने व चलाने की अनुमति दी गई है। उनका कहना है कि ग्रीन पटाखे  मानकों के अनुसार हैं, जिसकी नगर मजिस्ट्रेट व अग्नि शमन विभाग द्वारा जाँच भी की जा चुकी है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की कि हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर ऐसा कोई भी निर्णय न लें जिससे कि व्यापारी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाये तथा ग्रीन पटाखा बेचने की अनुमति प्रशासन द्वारा प्रदान करायी जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ललित गोयल, राजीव गर्ग, रविकान्त अग्रवाल, अरुण जैन, सुमित अग्रवाल, संदीप सिंघल, रवि पाल, प्रमोद पाल, राहुल मित्तल, विशु मित्तल, राकेश मदान, विजय कुमार, जगदीश, सचिन, अमरीश कुमार, आशीष, अशोक, राहुल, महेश आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...